शीघ्र पतन का सबसे अच्छा उपचार best treatment for pme

शीघ्र पतन का सबसे अच्छा उपचार

शीघ्रपतन का होमियोपैथिक इलाज –

ग्रैफाइटिस –

प्रचण्ड कामोत्तेजना ! रात्रिकालीन स्वप्नदोष, लिंगोतेजना इतनी कड़ी होना कि लिंग-प्रवेश के तुरन्त बाद ही वीर्य-स्खलन हो जाए अथवा संगमेच्छा का अभाव एवं लिंग में कड़ापन न आना !

कमजोर लिंगोद्रेक के साथ स्वप्नदोष ! गुप्त-दुराचार (हस्तमैथुन) आदि तथा अतिरिक्त काम-तृप्ति के कारण ध्वजभंग, लिंगमुण्ड पर कटे घाव तथा खाल उधड़ जाना, लिंग की शोथ (सूजन) तथा पुराने सुजाक के लसदार-चिपचिपे स्राव आदि लक्षणों में !

लाइकोपोडियम –

ये ध्वजभंग की मुख्य औषध है ! जननेन्द्रिय की कमजोरी, जिन युवकों ने अधिक गुप्त-पाप (व्यभिचार) किये हो तथा उनकी जननेद्रिय क्लान्त हो गयी हो ! अत्यधिक मैथुन तथा अप्राकृतिक मैथुन के कारण लिंगेन्द्रिय में उत्तेजना या कड़ापन न आना अथवा थोड़ी देर के लिए आना ! शीघ्रपतन आदि लक्षणों में उपयोगी है ! विशेषकर वृद्धों के लिए बहुत लाभकारी है !

फास्फोरस 6, 30 –

Best treatment for Premature Ejaculation in Hindi
शीघ्र पतन का सबसे अच्छा उपचार

प्रचण्ड कामेच्छा, बार-बार, लिंगोद्रेक होना ! दिन-रात लिंग में दर्द होना, बिना अश्लील स्वप्न देखे ही रात में स्वप्नदोष हो जाना ! नमक के अत्यधिक व्यवहार के कारण इन्द्रिय दौर्बल्य, अत्यधिक उत्तेजना तथा गुप्त व्यभिचार के बाद ध्वजभंग ! दिन-रात बारम्बार पतले, लसदार वर्णहीन तरल पदार्थ का मूत्र-मार्ग से स्राव ! मेरुदण्ड के रोग के साथ अत्यधिक कामोत्तेजना, मैथुन के समय वीर्य का शीघ्र स्खलित हो जाना आदि लक्षणों में !

Best treatment for Premature Ejaculation in english – click here

फास्फोरिक एसिड –

युवको की अत्यधिक कामलिप्सा तथा गुप्त-पाप (हस्तमैथुन, व्यभिचार आदि) के कारण कमजोरी ! ध्वजभंग के साथ अचैतन्यता जैसी अवस्था, मानसिक अवसन्नता, शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होने पर भी मानसिक क्षीणता !सम्पूर्ण शरीर में अत्यधिक क्लान्ति, इन्द्रिय-शैथिल्य, लिंगोद्रेक न होना !संगम से अनिच्छा, काम-वासना का नाश, आलिंगन काल में ही लिंगेन्द्रिय का शिथिल हो जाना तथा सम्पूर्ण क्रिया न कर पाना आदि लक्षणों में यह औषधि हितकर सिद्ध होती हैं  !

प्लाटिनम –

अत्यधिक उत्तेजना, जिसके कारण हस्तमैथुन आदि करने पड़ें ! कामोत्तेजना के कारण उत्पन्न अपस्मार, असह्य कामोत्तेजना तथा जननेन्द्रिय में लगातार सुरसुरी !अत्यधिक कामोत्तेजना के कारण शीघ्रपतन के लक्षण मे !

सेलिनियम-

लिंगेन्द्रिय की असीम दुर्बलता, प्रबल कामेच्छा होने पर भी लिंग में कड़ापन न आना अथवा लैंगिक-क्रिया का असन्तोषपूर्ण अथवा सम्पूर्ण न होना ! बार-बार वीर्य-स्राव, बिना कामेच्छा के ही प्रात:काल लिंगोतेजन ! परन्तु सहवास की चेष्टा करने पर लिंगेन्द्रिय का शिथिल हो जाना ! जननेन्द्रिय में खुजली तथा सुरसुरी, नींद में चलते समय, पाखाने के समय अथवा अनजाने में लिंग से गोंद जैसा लसदार पदार्थ निकलना आदि लक्षणों में !

सीपिया –

शीघ्र पतन का सबसे अच्छा उपचार
शीघ्र पतन का सबसे अच्छा उपचार

पुरुषों का इन्जेक्शन के कारण रुके हुए पुराने प्रमेह का मूत्र-नली से अत्यधिक पीला अथवा दूध जैसा स्राव अथवा अन्तिम बूंद दर्द रहित होना ! मूत्रेन्द्रिय से रात के समय स्राव तथा प्रात:काल मूत्र-नली का मुख आपस में सट जाना ! बहुत दिनों तक बीमारी बने रहना अथवा बारम्बार वीर्यस्राव के कारण कामेद्रिय का दुर्बल हो जाना  ! कामेच्छा का घट जाना अथवा कामेच्छा के प्रति अरुचि आदि लक्षणों में !

सल्फर –

जननेन्द्रिय पर उदभेद, खुजली, जननेन्द्रिय के पास बहुत पसीना होना ! जननेन्द्रिय की ठण्डक, पुरुषों में ध्वजभंग, कामेच्छा के समय जबरदस्त खाँसी उठना ! लिंग में भरपूर कड़ापन न आना व योनि प्रवेश के पूर्व ही अथवा प्रवेश करते ही बहुत जल्दी वीर्य स्खलित हो जाना ! जननेन्द्रिय से बहुत दुर्गन्ध आना आदि लक्षणों में !

जिंकम मेटालिकम –

बहुत अधिक काम के कारण रोगी का क्लान्त तथा उत्तेजनाशील होना तथा इसी कारण शीघ्रपतन के कारण होने पर इस औषध का सेवन करें !

आरम मेटालिकम –

शरीर में भयंकर कामोत्तेजना का भाव, चंचलता, परन्तु फिर शीघ्र ही एक निश्चिलता की स्थिति लिंगेन्द्रिय की अत्यधिक शिथिलता !मैथुन करते ही लिंग का ढीला पड़ जाना ! हस्तमैथुन के परिणाम आदि लक्षणों में यह औषध स्त्रियों के लिए बहुत उपयोगी है !

बार्बेरिस –

गठिया प्रकृति वाली स्त्री के लिए यह औषध सर्वोत्तम है !जिसे सहवास-काल में वेदना होती है और पुरुष-संग की इच्छा नहीं होती !कामोत्तेजना या तो देर से होती है अथवा होती ही नहीं ! इससे उसे अवसन्नता भी आ जाती है । स्त्री की मूत्र-नली में जलन, योनि-पथ में जलन का दर्द आदि लक्षणों में !

Best treatment for Premature Ejaculation in english – click here

कैलेडियम –

स्त्रियों की जननेन्द्रिय में खुजली, जिसके साथ अस्वाभाविक उत्तेजना भी जाती रहती है । पुरुषों में, शिथिल लिंग के साथ भयानक कामेच्छा, प्रात:काल अर्द्ध-निद्रित अवस्था में लिंगोतेजना, जो जगते ही चली जाती हो, कामवासना के खूब जाग्रत होने पर भी शक्ति का न रहना, बिना इच्छा के स्वतः ही लिंगोतेजना, कड़ापन व नपुन्सकता तथा शीघ्रपतन के लक्षणों में।

कार्बो बेजिटेबिलस –

पुरुष तथा स्त्री दोनों की जननेन्द्रिय में कमजोरी तथा शिथिलता, पुरुष-लिंग का झूल पड़ना, स्त्री-योनि की शिथिलता, ठण्डी तथा पसीने से भरी स्त्री-जननेन्द्रिय, जिससे अपने आप तरल रस रिसता रहता हो । यह औषध स्त्रियों के लिए अधिक उपयोगी है ।

कोनियम मेकुलेटम-

पुरुषों की रमणशक्ति का दुर्बल पड़ जाना, ध्वजभंग, प्रचण्ड कामेच्छा रहने पर भी लिंग का उत्तेजित न होना, रात्रि में बिना स्वप्न के ही वीर्यम्राव, अत्यधिक रमणइच्छा होने पर भी सम्पूर्ण अथवा आंशिक, ध्वजभंग, दर्द भरा वीर्यस्राव तथा भारी वेदनापूर्ण लिंगोद्रेक, लिंगोद्रेक होने पर छुरी से काटने जैसा दर्द, विधुर तथा स्त्री प्रसंग के अनभ्यस्त पुरुषों की दबी हुई कामेच्छा का दुष्परिणाम, लिंग में के बाद दुर्बलता, शीघ्रपतन के लक्षण में दें ।

ऐग्नस कैक्टस –

लिंग में कमजोरी, परन्तु कामेच्छा का अधिक होना, मल-त्याग के समय जोर लगाने से अथवा नींद में वीर्य स्खलन, एकदम मानसिक अवसन्नता, कमजोर तथा अनमनेपन का भाव आदि लक्षणों में इसके मूल अर्क को 5 से 10 बूंद तक की मात्रा में सेवन करें ।

नूफर लूटिया-

कामूक वार्तालाप एवं सामान्य उत्तेजना से ही वीर्य स्खलित हो जाना तथा स्वप्नदोष के साथ कमजोरी आने के लक्षणों में ।

कैल्केरिया कार्ब-

अत्यधिक मैथुनेच्छा – परन्तु लिंग में कड़ापन आने से पूर्व ही वीर्य का शीघ्र स्खलित हो जाना, सम्पूर्ण शरीर में दर्द तथा कमजोरी के लक्षणों में।

प्लैटिना –

युवावस्था के आरम्भ में ही अत्यधिक शुक्रक्षय तथा हस्तमैथुन के दुष्परिणाम स्वरूप कामेच्छा न होने पर भी लिंग में कड़ापन होना तथा वीर्य का शीघ्र स्खलित हो जाना आदि लक्षणों में इस औषधि का सेवन करें ।

नक्स वोमिका-

थोड़े ही कारण से कामोत्तेजना । प्रातः नींद खुलने पर अस्वाभाविक लिंगोद्रेक, अश्लील स्वप्न देखने के बाद स्वप्नदोष, कमजोरी, बेचैनी, मेरुदण्ड में जलन आदि लक्षण प्रतीत होने पर दें ।

थूजा-

अत्यधिक शुक्र-क्षरण की यह उत्तम औषधि है । विशेषकर सूजाक के कारण उत्पन्न हुए उपसर्गों में लाभप्रद है । मात्रा 4 बूद ।

बैल्लिस पेरेनिस-

धातु-दौर्बल्य की यह उत्तम औषध है । हस्तमैथुन के कारण उत्पन्न हुए इस रोग में यह औषध विशेष लाभ करती है । मात्रा-5 बूंद, दिन में दो बार नित्य सेवन करें ।

उक्त औषधियो के अतिरिक्त लक्षणानुसार निम्नलिखित औषधियाँ भी उपयोगी सिद्ध होती हैं !

बैराइटा-कार्ब, पिक्रिक-एसिड, स्टैफिसेग्रिया, डिजिटेलिस, आर्निका, कैनाबिस-सैट, एसिड फास्फोरिक, चायना, कैन्थरिस, पल्स, इग्नेशिया, आर्जेण्ट-मेट, सिलिका, व्यूफो, कैल्के-फॉस, लैकेसिस, नेटूम, साइना आदि !

contact no of dr prateek chauhan
शीघ्र पतन का सबसे अच्छा उपचार

डॉ प्रतीक चौहान  वर्षो से ऐसे रोगियों का 80 % सफलता की दर से उपचार कर रहे हैं  !

इस तरह के रोगियों मे आपको अभूतपूर्व सफलता उपलब्ध हुई है  !

रोग क्यूँ  है इसके कारण का पता लगा कर  जब रोगी को होमियोपथी दवा दी जाती है  ! तब रोगी 3 से 6 महीने अथवा 9 महीने के अंदर पूर्णतह स्वस्थ हो जाता है  ! 

रोगी के सभी लक्षणो को ध्यान से समझ कर , बारीक लक्षणो को बारीकी से परख कर , मानसिक व सम्पूर्ण शरीर के लक्षणो की होमियोपेथी दवा के लक्षणो से मिला कर , दवा देते हैं !

जिससे रोगी के स्वस्थ होने की संभावना 100% होती है ! होमियोपेथी दवा का चयन रोगी के शरीर , मन व भावनात्मक लक्षणो पर किया जाता है !

अगर आप अपने स्वस्थ्य के बारे मे  विचार विमर्श करना चाहते हैं  ! तो आप डॉक्टर साहब के क्लीनिक पर आयें , अथवा ऑनलाइन consultation यानि परामर्श ले सकते हैं !

यदि आप अपने रोग के लिए दवा चाहते हैं ! तो दवा पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुचाई जा सकती है !